“कैंसर ” सिर्फ नाम ही काफी है किसी को डराने के लिये | वर्षों पहले “कैंसर ” सिर्फ लाइलाज ही था किन्तु आज इसका इलाज है | और वह भी सिर्फ मेडिकल द्वारा ही नहीं बल्कि कई सटीक आल्टेरनेटिव थेरेपी के द्वारा भी , इन्ही में शामिल है रैकी , रत्न /रुद्राक्ष थेरेपी एवं सर्वधसिद्धि “मंत्र हीलिंग “चिकित्सा |
कहावत पुरानी है किन्तु सही है, दुआओं का असर दवा से तेज़ होता है |
“कैंसर ” को ठीक करने में आल्टेरनेटिव थेरेपी की सबसे अच्छी बात है इसमें रोगी को कीमो थेरेपी जैसे अत्यंत कस्टमय दौर से नहीं गुजरना होता है।,
दूसरी अच्छी बात यह है की सभी आल्टेरनेटिव थेरेपी को एक साथ भी उपयोग में लिया जा सकता है ,
तीसरी अच्छी बात है की इनका “साइड इफ़ेक्ट ” नहीं होता है और
चौथीसबसे अच्छी बात है की इसे दूर से भी फ़ोन से अथवा वीडियो के द्वारा किया जा सकता है अर्तार्थ आप घर बैठे ही इलाज करवा सकते है |
ज्योतिषी नजर से देखे तो व्यक्ति की कुंडली के छठे व आठवे भाव से रोंगो की स्थिति को देखा जाता है | यदि उपरोक्त भावों में क्रूर ग्रह है तो व्यक्ति अवश्य ही रोगी बनता है हर गृह का शरीर के अलग अलग अंगों पर अधिकार होता है उससे हम यह जान सकते है की शरीर के जिस हिस्से में रोग है वो हिस्सा किस ग्रह छेत्र में आता है अतः हमें उस ग्रह से सम्बंधित उपाय करके रोग को दूर करना चाहिए ,
नीचे दिए गए चार्ट से इसको बेहतर तरीके से समझे —